सीकर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भूवन भूषण कमल ने रविवार को सीकर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक का आयोजन
समीक्षा बैठक सर्किट हाउस सीकर में आयोजित की गई। इसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक प्रियंका पारीक और अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार भी मौजूद रहे। बैठक में पिपराली की ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कपिला भी उपस्थित रहीं।
मुख्य बिंदु
छात्रावास सुविधा
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
जिले में संविदा भर्ती में आरक्षण स्थिति
ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी की प्रक्रिया
निर्देश
भूवन भूषण कमल ने निर्देश दिए कि जिले में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए सभी पात्र आवेदकों को समय पर प्रमाण पत्र जारी किया जाए। साथ ही, भारत सरकार एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाया जाए।