सीकर को मिली नेशनल स्तर की मेजबानी
सीकर, राजस्थान में पहली बार राष्ट्रीय स्कूली अंडर-14 बालक वर्ग क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन
सीकर जिले में किया जा रहा है। 69वीं नेशनल स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप
19 से 24 जनवरी 2025 तक सबलपुरा स्थित एसबीएस सीसैं. स्कूल सहित
आसपास के 8 मैदानों पर आयोजित होगी।
इस प्रतियोगिता में देशभर से 44 टीमें भाग लेंगी।
हर टीम में 16 खिलाड़ी, एक कोच और एक मैनेजर शामिल होंगे —
यानी कुल 688 खिलाड़ी, 44 कोच और 44 मैनेजर सीकर पहुंचेंगे।
आयोजन की जिम्मेदारी एसबीएस स्कूल को
एसबीएस सीसैं. स्कूल, सबलपुरा को इस प्रतिष्ठित आयोजन की
पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
स्कूल के निदेशक विजेंद्र पचार ने बताया कि
पिछले तीन साल से अंडर-14 चैंपियनशिप आयोजित नहीं हो रही थी,
जिससे खिलाड़ियों को बड़ा नुकसान हो रहा था।
इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूल ने
चैंपियनशिप की मेजबानी का निर्णय लिया।
15 दिन पहले होगा राज्य स्तरीय कैंप
प्रतियोगिता से 15 दिन पहले एसबीएस स्कूल में राजस्थान टीम चयन कैंप आयोजित होगा।
कैंप के प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान की टीम तय की जाएगी।
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से
इस वर्ष राजस्थान में कुल 7 खेलों के नेशनल इवेंट्स आयोजित किए जा रहे हैं।
तैयार हो रहे 8 क्रिकेट मैदान
सीकर में चैंपियनशिप के लिए 8 मैदानों की तैयारी चल रही है।
मैदानों के साथ-साथ आवास, भोजन, चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा और स्वागत व्यवस्था
के लिए समितियां बनाई गई हैं।
चैंपियनशिप में पहले लीग मैच और बाद में नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे।
समापन समारोह 25 जनवरी को होगा,
जिसके बाद सभी टीमें सीकर से रवाना होंगी।
खिलाड़ियों के लिए भोजन और आवास की विशेष व्यवस्था
आयोजन समिति ने खिलाड़ियों के भोजन का मेन्यू,
नाश्ता, दोपहर और रात्रि भोजन का समय निर्धारित किया है।
सभी टीमों के ठहरने की व्यवस्था गेस्ट हाउस और होटलों में की गई है।
कंट्रोल रूम सीकर में बनाया गया है,
साथ ही जयपुर एयरपोर्ट, सीकर रेलवे स्टेशन, रींगस रेलवे स्टेशन
और बस स्टैंड पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
टीमों के लिए वाहनों की व्यवस्था भी की गई है।
44 टीमों की भागीदारी
चैंपियनशिप में अंडमान-निकोबार, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान
सहित 44 राज्यों और शिक्षा बोर्डों की टीमें भाग लेंगी।
अधिकारियों की बैठक
बीकानेर निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक शैलेंद्र देवड़ा,
स्टाफ ऑफिसर अशोक कुमार शर्मा और
खेलकूद उप निदेशक राम सिंह मीणा के निर्देशन में
बैठक आयोजित हुई।
इसमें संबंधित जिलों के डीईओ, आयोजक प्रभारी और खेल अधिकारी शामिल हुए।
डीईओ सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि आयोजन की रूपरेखा और दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।