Posted inSikar News (सीकर समाचार)

लोसल में नवग्रह शनी मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न

Navgrah Shani Temple idol installation ceremony held in Losal town

लोसल (सीकर)। लोसल कस्बे में शेष भगवान मंदिर के पास नव-निर्मित इच्छापूर्ण नवग्रह शनी मंदिर में शनिवार को नवग्रह देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन हुआ।

कलश यात्रा से आरंभ हुई धार्मिक श्रृंखला

कार्यक्रम की शुरुआत साबू टंकी से कलश यात्रा के साथ हुई। बैंड-बाजों के साथ नगर भ्रमण करते हुए नवग्रह मूर्तियों को मुख्य बाजारों से होते हुए मंदिर तक लाया गया।
स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। कलश यात्रा का समापन मंदिर स्थल पर हुआ।

मंत्रोचार और हवन में शामिल हुए श्रद्धालु

पंडित शंकर लाल भार्गव के सान्निध्य में सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु व केतु की मूर्तियों की स्थापना कर विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गई।
इसके बाद हवन व पूर्णाहुति का आयोजन हुआ, जिसमें कस्बे के अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

भजन संध्या और रुद्राभिषेक का आयोजन

पुजारी शंकर लाल भार्गव ने बताया कि रविवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।
सोमवार सुबह रुद्राभिषेक और उसके पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा।

धार्मिक वातावरण से सराबोर रहा लोसल

मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
स्थानीय समाजसेवी, व्यापारी और मंदिर समिति के सदस्यों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई।