Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: नवोदय विद्यालय: 11वीं में प्रवेश की तिथि 20 अगस्त तक

Sikar Jawahar Navodaya School extends Class 11 admission deadline

सीकर, जवाहर नवोदय विद्यालय, सीकर ने कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार धाकड़ ने दी।


अंतिम तिथि अब 20 अगस्त

पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 तय थी।
लेकिन छात्रों की सुविधा को देखते हुए इसे बढ़ाकर 20 अगस्त 2025 कर दिया गया है।


विज्ञान व कला संकाय में अवसर

यह तिथि बढ़ोतरी विज्ञान और कला — दोनों संकायों के लिए लागू है।
योग्य छात्र अब इस नई अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।


कहां और कैसे करें आवेदन

  • आवेदन विद्यालय स्तर पर ही स्वीकार किए जाएंगे।
  • पात्रता मानदंड और दस्तावेज़ों की सूची विद्यालय नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है।

प्राचार्य का बयान

प्राचार्य सुनील कुमार धाकड़ ने कहा —
“हम चाहते हैं कि किसी भी इच्छुक छात्र का मौका न छूटे, इसलिए तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।”