सीकर, राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) 2025 का आयोजन 4 मई को सफलतापूर्वक किया गया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
98.69% अभ्यर्थी हुए उपस्थित
सीकर जिले में कुल 32,208 अभ्यर्थी नीट परीक्षा के लिए पंजीकृत थे,
जिनमें से 31,787 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे।
वहीं 421 छात्र अनुपस्थित रहे।
“परीक्षा के सफल आयोजन में सभी केंद्राधीक्षकों और प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही,” — रतन कुमार, एडीएम
कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
प्रत्येक केंद्र पर निरीक्षण अधिकारियों की तैनाती रही और केंद्रों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी सक्रिय रहे।