Posted inSikar News (सीकर समाचार)

NEET-UG 2025: एलन सीकर के तनय ने मारी बाजी, ऑल इंडिया रैंक 13 और ओबीसी में टॉपर

Tanay from Allen Sikar ranks AIR 13 in NEET UG 2025 and tops OBC category

सीकर, देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 2025 का रिजल्ट जैसे ही जारी हुआ, एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट सीकर के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन से क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया।

एलन सीकर के छात्र तनय ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 13 प्राप्त की है। यही नहीं, तनय ने OBC कैटेगरी में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर पूरे शेखावाटी को गौरवान्वित किया है।

एलन सीकर के सेंटर हेड सुरेन्द्र सहारण ने बताया कि इस बार टॉप 500 में एलन सीकर के 10 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं:

  • तनय – AIR 13 (OBC AIR 1)
  • हर्ष तिलोटिया – AIR 30
  • नव्या झाझड़िया – AIR 223
  • नवनीत – AIR 246
  • रचित – AIR 277
  • देराज – AIR 285
  • मानव – AIR 322
  • दीपक कुमार – AIR 402
  • रौनक – AIR 445
  • रजत – AIR 485

सहारण ने याद दिलाया कि नीट 2024 में शेखावाटी की प्राचिता ने 720/720 स्कोर कर देश में पहला स्थान प्राप्त किया था। वहीं 2023 में एलन सीकर के जतिन सहारण ने 710 अंक के साथ नाम रोशन किया था।


नेशनल लेवल पर एलन का प्रदर्शन भी शानदार

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के CEO नितिन कुकरेजा ने बताया कि NEET-UG 2025 में एलन के क्लासरूम स्टूडेंट्स ने टॉप 10 में जबरदस्त उपस्थिति दर्ज करवाई है:

  • मृणाल झा – AIR 4
  • केशव मित्तल – AIR 7
  • भव्य चिराग झा – AIR 8
  • आरव अग्रवाल – AIR 10 (Distance Learning)

एलन निदेशक मंडल – डॉ. गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, डॉ. नवीन माहेश्वरी व डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने सभी सफल स्टूडेंट्स व अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं।

CEO नितिन कुकरेजा ने बताया कि NEET और JEE दोनों में उत्कृष्ट परिणाम देने के साथ एलन अपनी रिजल्ट वैधता के लिए EY इंडिया जैसी ऑडिट फर्म से रिजल्ट वैलिडेट करवाता है।