Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: नगर परिषद की कार्रवाई: नेहरू पार्क स्थित जर्जर फायर स्टेशन भवन को किया ध्वस्त

Demolition of old fire station building at Nehru Park by Sikar Municipal Council using JCB machine

सीकर, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार सीकर नगर परिषद ने शहर में जर्जर और खतरनाक इमारतों को चिन्हित कर गिराने की मुहिम तेज़ कर दी है। इसी क्रम में गुरुवार को नगर परिषद की टीम ने नेहरू पार्क क्षेत्र स्थित पुराने और जर्जर फायर स्टेशन भवन को ध्वस्त कर दिया।

जानकारी के अनुसार, उक्त भवन की छत और दीवारों में लंबे समय से गहरी दरारें पड़ चुकी थीं। बाहरी हिस्से की स्थिति भी बेहद खराब थी, जिससे बारिश के मौसम में इसके गिरने की आशंका बनी हुई थी। नगर परिषद ने इसे आमजन की सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक मानते हुए तत्काल गिराने का निर्णय लिया।

इस कार्रवाई का नेतृत्व नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने किया। उनके साथ सहायक अभियंता नगरमल, वाजिद अहमद, कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र गोदारा, फायर स्टेशन अधिकारी, कर्मचारी व नगर परिषद की अन्य टीमें मौजूद रहीं।

नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि—

“शहर में स्थित सभी जर्जर सरकारी भवन, पुरानी हवेलियां और खतरनाक निर्माणों को चिन्हित किया जा रहा है। कुछ भवनों को पहले ही नोटिस दिए जा चुके हैं। मानसून को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई और तेज़ की जाएगी।”

आयुक्त ने आमजन से अपील की है कि यदि उनके आसपास कोई जर्जर या क्षतिग्रस्त भवन मौजूद है, तो उसकी सूचना नगर परिषद को दें ताकि समय रहते सुरक्षा के लिहाज से जरूरी कदम उठाए जा सकें।


मुख्य बिंदु (Key Highlights):

  • मानसून को देखते हुए नगर परिषद की जर्जर भवनों पर सख्ती
  • नेहरू पार्क स्थित पुराना फायर स्टेशन भवन गिराया गया
  • नगर परिषद की निगरानी टीम लगातार सक्रिय
  • आमजन से जर्जर भवनों की सूचना देने की अपील