Posted inSikar News (सीकर समाचार)

श्रीमाधोपुर से 5 नई रोडवेज बसें शुरू, यात्रियों को राहत

Jhabar Singh Khara flags off new roadways buses from Srimadhopur

श्रीमाधोपुर से रामदेवरा, उदयपुर और झुंझुनूं के लिए सीधी बस सेवा

सीकर, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बुधवार को श्रीमाधोपुर केंद्रीय बस स्टैंड से 5 नई रोडवेज बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नागरिकों को सुलभ और सीधी परिवहन सुविधा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। नई बसों के संचालन से यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में सुविधा और समय की बचत होगी।

कौन-कौन सी बसें शुरू हुईं?

  • 2 बसें रामदेवरा के लिए
  • 2 बसें उदयपुर के लिए
  • 1 बस जयपुर से झुंझुनूं रूट पर

खास बात यह है कि इन बसों के रोजाना संचालन से लोगों को सीधा कनेक्शन मिलेगा जो पहले उपलब्ध नहीं था।

लगातार बढ़ रहा रोडवेज नेटवर्क

मंत्री खर्रा ने कहा कि सरकार ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में यातायात सुविधा को बेहतर बनाने के लिए नए रूट शुरू कर रही है। उन्होंने बताया कि नियमित समीक्षा के बाद यात्रियों की मांग के अनुसार रूट तय किए जाते हैं।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर विभाग के कार्यकारी निदेशक चांदमल, सीकर डिपो मैनेजर दीपक कुमावत, श्रीमाधोपुर आगार प्रबंधक त्रिलोक वैष्णव, नगर पालिका अध्यक्ष हरिनारायण महंत, एसडीएम अनिल कुमार, पार्षदगण और अनेक जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित रहे।