Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Rajasthan News: नए वेटरनरी कॉलेज के लिए नवंबर में खुलेंगे आवेदन

Rajasthan animal husbandry minister reviews new veterinary colleges plan

सीकर, प्रदेश में नए वेटरनरी डिप्लोमा और डिग्री कॉलेज खोलने की प्रक्रिया दोबारा शुरू होने जा रही है। इसके लिए नवंबर माह में सात दिन के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोला जाएगा। पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने मंगलवार को सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए।

पूर्व आवेदकों को मिलेगा दस्तावेज अपडेट करने का अवसर

मंत्री कुमावत ने कहा कि पूर्व में आवेदन कर चुके संस्थानों को भी अपने दस्तावेज अपडेट करने का अवसर दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषी पाए जाने पर कॉलेज या अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

नियम विरुद्ध प्रवेश देने वाले कॉलेजों पर गिरेगी गाज

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वीसीआई गाइडलाइन के विपरीत छात्रों को प्रवेश देने वाले कॉलेजों का मामला अब वेटरनरी काउंसिल ऑफ इंडिया (VCI) को रैफर किया जाएगा। दोषी कॉलेजों की जांच रिपोर्ट विश्वविद्यालय द्वारा तैयार कर VCI को भेजी जाएगी।

बायोमेट्रिक उपस्थिति अब होगी अनिवार्य

मंत्री ने सभी वेटरनरी कॉलेजों को फैकल्टी और स्टाफ की उपस्थिति बायोमेट्रिक प्रणाली से दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो कॉलेज इसका पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ अब चेतावनी नहीं बल्कि विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

VCI द्वारा निर्धारित 30 नवंबर 2025 की डेडलाइन के बाद भी अगर कोई कॉलेज नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो वहां नए सत्र में प्रवेश नहीं दिए जाएंगे

VCI ने सराहा राजस्थान की मॉनिटरिंग प्रणाली

बैठक में शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि राज्य में लागू की गई सेंट्रलाइज्ड बायोमेट्रिक मॉनिटरिंग प्रणाली को VCI ने सराहा है। संस्था ने इसे देशभर के कॉलेजों में लागू करने के लिए राजस्थान सरकार से इसकी एक्सेस लिंक मांगी है।

बैठक में हुए अन्य अहम निर्णय

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि—

  • वेटनरी यूनिवर्सिटी के रेफरल हॉस्पिटल्स में निःशुल्क दवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
  • चार नए प्रस्तावित कॉलेजों के भवन निर्माण को मंजूरी दी गई।
  • PG प्रोग्राम में सीटें 75 तक बढ़ाई जाएंगी।
  • AHDP कॉलेजों के लिए निर्धारित शैक्षणिक कैलेंडर लागू किया जाएगा।

बैठक में संयुक्त शासन सचिव दिनेश कुमार जांगिड़, जोबनेर यूनिवर्सिटी के कुलगुरू डॉ. त्रिभुवन शर्मा, बीकानेर यूनिवर्सिटी के कुलगुरू डॉ. सुमंत व्यास सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।


मुख्य बिंदु

  • नवंबर में सात दिन के लिए पोर्टल खुलेगा।
  • नए वेटरनरी कॉलेजों के लिए आवेदन आमंत्रित।
  • पुराने आवेदकों को दस्तावेज अपडेट करने का मौका।
  • VCI नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई।
  • बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य होगी।