सीकर जिले में प्रशासन और आमजन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने जनवरी माह 2026 में आयोजित होने वाली रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई कार्यक्रमों का निर्धारण कर दिया है।
जनवरी 2026 का रात्रि चौपाल कार्यक्रम
जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार निम्न पंचायतों में रात्रि चौपाल आयोजित की जाएगी:
- 7 जनवरी – फतेहपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बीबीपुर छोटा
- 14 जनवरी – पिपराली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मलकेड़ा
- 21 जनवरी – लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुमास जाटान
- 28 जनवरी – पलसाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लाडपुर
समस्याओं का मौके पर समाधान
रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों की स्थानीय समस्याओं, शिकायतों और मांगों को सुना जाएगा। संबंधित विभागीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे, जिससे तत्काल समाधान और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।