रात्रि चौपालों से ग्रामीणों की समस्याओं का होगा समाधान
सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने मई 2025 के लिए रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई कार्यक्रमों का शेड्यूल जारी किया है। ये चौपालें ग्रामीण क्षेत्रों में सीधे संवाद और समाधान का माध्यम बनेंगी।
तय की गई तिथियां और स्थान
जारी आदेश के अनुसार, रात्रि चौपाल कार्यक्रम इस प्रकार आयोजित होंगे:
- 7 मई – पिपराली पंचायत समिति, ग्राम पंचायत पलासरा
- 14 मई – अजीतगढ़ पंचायत समिति, ग्राम पंचायत हरदास का बास
- 21 मई – पलसाना पंचायत समिति, ग्राम पंचायत अजब पूरा
- 28 मई – धोद पंचायत समिति, ग्राम पंचायत भैरूपुरा
कलेक्टर का उद्देश्य: ग्रामीण जुड़ाव और त्वरित समाधान
कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया:
“रात्रि चौपालों का उद्देश्य है सीधे ग्रामीणों से संवाद, उनकी समस्याएं जानना और मौके पर ही समाधान की दिशा में कदम उठाना।”