बाबा श्याम के दरबार में नीति आयोग सदस्य
सीकर, सीकर जिले के प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में शुक्रवार को नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के. सारस्वत पहुंचे। उन्होंने बाबा श्याम के दरबार में पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की खुशहाली की मंगल कामना की।
मंदिर कमेटी ने किया स्वागत
मंदिर दर्शन के दौरान श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत और सम्मान किया।
गिरदावर कैलाश सिंह बारहठ और पटवारी रोहिताश्व ने उनकी अगवानी कर मंदिर दर्शन करवाए।
रात्रि विश्राम
दर्शन के बाद डॉ. वी.के. सारस्वत ने बताया कि वे बाबा श्याम की कृपा से समाज की प्रगति और देश की उन्नति की कामना लेकर आए हैं।
दर्शन के उपरांत वे रात्रि में निजी धर्मशाला में विश्राम करेंगे।