Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: सांवलोदा पुरोहितान के तीन छात्रों का एनएमएमएस में चयन

NMMS scholarship achievers from Sawanloda Purohitan school in Sikar

सीकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सांवलोदा पुरोहितान के तीन होनहार विद्यार्थियों ने नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

चयनित छात्रों के नाम

प्रिंसिपल शिवपाल सिंह ने जानकारी दी कि परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों में –

  • चन्द्रशेखर ढ़ाका
  • प्रियांशु ढ़ाका
  • प्रीतम शर्मा शामिल हैं।

मिला नकद सम्मान

इस उपलब्धि पर विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

ग्रामीणों ने दी शुभकामनाएं

समारोह में धनेश ढ़ाका, गंगाराम ढ़ाका, प्रकाश ढ़ाका, खुमा राम गढ़वाल, गिरधारी शर्मा, मनोज खोखर समेत कई अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित रहे और बच्चों को शुभकामनाएं दीं।

क्या है एनएमएमएस योजना?

NMMS योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा चयनित छात्रों को कुल ₹48,000 की छात्रवृत्ति दी जाती है, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को शैक्षणिक सहयोग प्रदान करती है।