Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News – गैर-औद्योगिक भूखण्डों की ई-नीलामी, 10 जून अंतिम तिथि

Non-industrial land plots e-auction in Sikar, registration deadline 10 June

सीकर, रीको (RIICO) द्वारा सीकर जिले में गैर-औद्योगिक भूखण्डों की ई-नीलामी की प्रक्रिया जारी है। अतिरिक्त महाप्रबंधक अनिल खण्डेलवाल ने बताया कि यह आयोजन राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत किया जा रहा है।

ई-नीलामी में शामिल भूखण्ड
रामगढ़ शेखावाटी औद्योगिक क्षेत्र: 1 नर्सिंग होम भूखण्ड (2195 वर्गमीटर)
पलसाना औद्योगिक क्षेत्र: 1 वाणिज्यिक भूखण्ड (792 वर्गमीटर)
श्रीखाटूश्यामजी रींगस औद्योगिक क्षेत्र: 5 आवासीय भूखण्ड (3 भूखण्ड 162 वर्गमीटर, 2 भूखण्ड 252 वर्गमीटर)
मऊ औद्योगिक क्षेत्र: 1 धर्मकांटा भूखण्ड (528 वर्गमीटर) और 1 पेट्रोल पम्प भूखण्ड (2000 वर्गमीटर)
नीमकाथाना औद्योगिक क्षेत्र: 1 संस्थानिक (शैक्षणिक) भूखण्ड (3633 वर्गमीटर)

किस्तों में भुगतान की सुविधा
रीको द्वारा भूखण्डों का आवंटन 11 त्रैमासिक किस्तों पर 8.50% ब्याज के साथ दिया जा रहा है। इससे निवेशकों को लचीलापन और आसान भुगतान का लाभ मिलेगा।

ई-नीलामी की प्रक्रिया
रजिस्ट्रेशन और अमानत राशि जमा कराने की अंतिम तिथि: 10 जून 2025
ऑनलाइन बोली की तिथि: 11 जून से 13 जून 2025
जानकारी प्राप्त करने के लिए वेबसाइट:
RIICO की वेबसाइट
SSO पोर्टल
इच्छुक लोग रीको कार्यालय, सीकर से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अधिकारी का बयान
अतिरिक्त महाप्रबंधक अनिल खण्डेलवाल ने कहा:

ई-नीलामी के प्रति निवेशकों में काफी उत्साह है। सभी इच्छुक लोग अंतिम तिथि से पहले पंजीकरण कर लें और इस अवसर का लाभ उठाएं।