सीकर। शहर की यातायात व्यवस्था और स्वच्छता को सुधारने के लिए जिला प्रशासन ने गुरुवार को बड़ा कदम उठाते हुए नोन वेंडिंग जोन लागू कर दिया।
प्रमुख मार्गों से हटाए गए ठेले
जिला कलेक्टर के आदेश और नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा के निर्देशन में नानी गेट, सालासर बस स्टैंड और रायजी के कुएं के आसपास लगे ठेले व रेहड़ी वालों को हटाया गया। अब इन्हें श्मशान भूमि के पास बने नए स्थान पर पुनर्स्थापित किया गया है।
ट्रैफिक और सफाई में सुधार
इस कदम से मुख्य मार्गों पर लगने वाला जाम खत्म होगा और बाजार क्षेत्र की साफ-सफाई और सौंदर्य बरकरार रहेगा। ठेलेवालों को भी अब सुरक्षित व सुविधाजनक स्थान पर व्यापार का अवसर मिलेगा।
सुविधाएं और प्रशासन का संदेश
आयुक्त शर्मा ने बताया कि नई सब्जी मंडी में पानी, बिजली, शौचालय और सफाई जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि –
“यह केवल स्थानांतरण नहीं, बल्कि शहर को आधुनिक और स्वच्छ बनाने की दिशा में अहम कदम है। प्लास्टिक बैन लागू है, सभी लोग कपड़े के थैले इस्तेमाल करें।”
आगे और कार्रवाई होगी
नगर परिषद आयुक्त ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी नोन वेंडिंग जोन नीति लागू की जाएगी।
प्रशासनिक टीम की मौजूदगी
इस कार्रवाई के दौरान राजस्व अधिकारी प्रमोद सोनी, तहसीलदार भागीरथ यादव, सहायक अभियंता प्रवीण चौधरी, कोतवाल सुनील जांगिड़, सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह लद्धड़ और NULM कर्मचारी शोएब तंवर सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।