Posted inSikar News (सीकर समाचार)

NSUI अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर फतेहपुर में सौंपा ज्ञापन

NSUI supporters submit memorandum to Sikar SDM in protest march

फतेहपुर (सीकर), राजस्थान विश्वविद्यालय में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का विरोध करने पर NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ की गिरफ्तारी के खिलाफ बुधवार को फतेहपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया।

अंबेडकर सर्किल से शुरू हुए पैदल मार्च के बाद प्रदर्शनकारियों ने उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में क्या मांग की गई?

पार्षद सुरेश चिरानिया ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करना नागरिक का मौलिक अधिकार है।

“राजस्थान विश्वविद्यालय ज्ञान और विमर्श का केंद्र है, लेकिन वहां नफरत का माहौल बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है। शस्त्र पूजन का विरोध करना अपराध नहीं है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि RSS और भाजपा शिक्षा के मंदिरों को भी राजनीतिक रंग दे रही हैं।


गिरफ्तारी को बताया दलित विरोधी कार्रवाई

सुरेंद्र महिचा ने कहा:

“अगर सरकार विनोद जाखड़ को रिहा नहीं करती है तो हम सड़कों पर उतरेंगे और लोकतंत्र की रक्षा के लिए आंदोलन करेंगे।”


कौन-कौन रहे मौजूद?

इस विरोध प्रदर्शन में कई सामाजिक कार्यकर्ता और NSUI समर्थक मौजूद रहे:

  • छोटेलाल महिचा
  • बंटी महिचा
  • लोकेश महिचा
  • अंकिता महिचा
  • रामस्वरूप महिचा
  • ऋतिक चिरिनिया
  • विशाल चावला
  • धर्मेंद्र महिचा
  • एडवोकेट अशोक महिचा
  • सुरेंद्र, प्रवीण महिचा सहित अन्य