Posted inSikar News (सीकर समाचार)

छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर NSUI का आंदोलन तेज

NSUI delegation invites MLA Hakam Ali Khan for student union protest in Fatehpur

5 अगस्त को जयपुर में होगा बड़ा प्रदर्शन

फतेहपुर, राजस्थान में स्थगित छात्रसंघ चुनावों की बहाली को लेकर एनएसयूआई ने आंदोलन तेज कर दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को एनएसयूआई के प्रदेश सचिव आकाश झाझड़ा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल फतेहपुर विधायक हाकम अली खान से मिला और उन्हें आगामी 5 अगस्त को जयपुर में होने वाले विरोध प्रदर्शन के लिए आमंत्रण दिया।

आकाश झाझड़ा ने कहा कि,

“छात्रसंघ चुनाव की बहाली केवल एक मांग नहीं, बल्कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पुनर्स्थापना और युवाओं की आवाज का सवाल है।”

उन्होंने बताया कि जयपुर में होने वाले इस निर्णायक प्रदर्शन में एनएसयूआई और कांग्रेस के कार्यकर्ता लाखों की संख्या में हिस्सा लेंगे। प्रदर्शन का उद्देश्य सरकार तक यह संदेश पहुंचाना है कि युवा अपने लोकतांत्रिक अधिकारों को लेकर सजग हैं।

इस अवसर पर विधायक हाकम अली खान ने भी आंदोलन के प्रति सकारात्मक रुख दिखाते हुए पोस्टर का विमोचन किया और प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया।