Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: 2.99 लाख का ऑनलाइन फ्रॉड, IMPS से उड़े रुपए

Cyber fraud case reported in Sikar involving IMPS transaction

एचडीएफसी बैंक खाते से दो IMPS ट्रांजैक्शन में निकाले गए पैसे

सीकर सीकर शहर में ऑनलाइन ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने IMPS (इमिडिएट पेमेंट सर्विस) के जरिए एक व्यक्ति के बैंक खाते से 2 लाख 99 हजार 998 रुपए उड़ा लिए।

यह मामला सीकर के राधाकिशनपुरा इलाके से जुड़ा है, जहां पीड़ित रामनिवास ने एसपी कार्यालय में शिकायत देकर साइबर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।


दो IMPS ट्रांजैक्शन में निकली रकम

पीड़ित रामनिवास ने अपनी शिकायत में बताया कि

  • 16 दिसंबर को उनके एचडीएफसी बैंक खाते से
  • पहला IMPS ट्रांजैक्शन 1,99,999 रुपए का हुआ
  • इसके तुरंत बाद दूसरा IMPS ट्रांजैक्शन 99,999 रुपए का किया गया

इस तरह कुल 2.99 लाख रुपए उनके खाते से किसी अनजान अकाउंट में ट्रांसफर हो गए।


साइबर थाने में मामला दर्ज

पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर सीकर साइबर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने प्रकरण में जांच शुरू कर दी है।


लिंक, हैकिंग या ठगी? जांच जारी

पुलिस यह जांच कर रही है कि

  • क्या पीड़ित के मोबाइल पर कोई अनजान लिंक आया था?
  • या फिर मोबाइल हैक कर ठगों ने ट्रांजैक्शन को अंजाम दिया?

मामले की जांच साइबर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार द्वारा की जा रही है।


पुलिस की अपील: रहें सतर्क

साइबर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि

  • किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें
  • OTP, बैंक डिटेल या पिन किसी से साझा न करें
  • संदिग्ध ट्रांजैक्शन होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी थाने में सूचना दें