Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News – ऑपरेशन शील्ड: मॉक ड्रिल में दिखी प्रशासन की मुस्तैदी

Sikar administration conducts Operation Shield mock drill, rescues 30 injured

सीकर, श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज, सांवली रोड पर शनिवार को ऑपरेशन शील्ड के तहत आयोजित मॉक ड्रिल में जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा, सिविल डिफेंस, होमगार्ड और अग्निशमन विभागों ने आपदा प्रबंधन में अपनी तैयारी और समन्वय का शानदार प्रदर्शन किया।

शाम 5 बजे, सीकर उपखण्ड अधिकारी निखिल पोदार ने कंट्रोल रूम को एयर स्ट्राइक की सूचना दी। कंट्रोल रूम प्रभारी बनवारी लाल भूकर और सोहन लाल शर्मा ने तुरंत जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सूचित किया। इसके बाद सभी विभाग सक्रिय हो गए।

पुलिस, एम्बुलेंस, सिविल डिफेंस, अग्निशमन, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, एक्स आर्मी और मेडिकल टीमों ने निर्धारित रिस्पांस टाइम में मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

मॉक ड्रिल में 25-30 घायलों को सुरक्षित श्री कल्याण राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि तीन लोगों को मृत घोषित किया गया। सिविल डिफेंस ने मेडिकल कॉलेज की पांचवीं मंजिल से पांच लोगों को सुरक्षित निकाला।

नगर परिषद की अग्निशमन मशीनों और अन्य विभागों ने मिलकर हालात को जल्द ही नियंत्रित किया। घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता दी गई, जो आपात स्थिति में प्रशासन की तत्परता का प्रमाण है।

निरीक्षण में वरिष्ठ अधिकारी शामिल
मॉक ड्रिल की निगरानी जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, सीओ सीटी प्रशांत किरण, एडीएम रतन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अशोक चौधरी, सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया और अन्य अधिकारियों ने की।