फतेहपुर में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने मादक पदार्थों की खेप पकड़ी
फतेहपुर (सीकर)। कोतवाली थाने के नए थाना अधिकारी महेंद्र कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए भारी मात्रा में अफीम, गांजा और डोडा-पोस्त जब्त किया है।
सूचना मिलते ही छापा, घर से मिली ड्रग्स की खेप
15 नवंबर को गुप्त सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने लक्ष्मीनाथ नगर, फतेहपुर में स्थित एक मकान पर दबिश दी।
इस दौरान पुलिस ने मकान से:
- 11.550 किलोग्राम गांजा
- लगभग 1 किलोग्राम अफीम
- 39.320 किलोग्राम डोडा-पोस्त
बरामद कर आरोपी सुरेश माटोलिया पुत्र भंवरलाल माटोलिया को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
घर से ही चल रहा था अवैध कारोबार
पुलिस के अनुसार आरोपी सुरेश माटोलिया लंबे समय से अपने घर से ही अवैध मादक पदार्थों की बिक्री कर रहा था।
थाना अधिकारी ने बताया कि—
“सुरेश नए युवाओं को भी नशा बेचने के काम में जोड़ रहा था, जिस पर कार्रवाई बेहद जरूरी थी।”
पहली ही कार्रवाई में बड़ा खुलासा
नए थाना अधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा अवैध नशे की रोकथाम के लिए थाने स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।
इसी टीम ने क्षेत्र में सक्रिय तस्करों की पहचान कर पहली ही कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
कार्रवाई में शामिल रहे अधिकारी एवं जवान:
थाना अधिकारी महेंद्र कुमार, सलीम खान, तिलोकचंद, विकास कुमार, नेमीचंद, सतपाल, संदीप कुमार और इंदिरा।