Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: लक्ष्मणगढ़ जिला अस्पताल में हड्डी रोग विभाग का ऑपरेशन शुरू

Orthopedic surgery starts at Laxmangarh hospital, doctors team successful

सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ जिला अस्पताल में अब मरीजों को हड्डी रोग (ऑर्थोपेडिक) सर्जरी की सुविधा मिलने लगी है। नवनियुक्त आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रजत फेनिन के आने के बाद अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर पूरी तरह सुचारू हो गया है।

पहली सफल सर्जरी

अस्पताल के पीएमओ डॉ. अटल भास्कर ने बताया कि स्थानीय निवासी एक बुजुर्ग मरीज, जिसकी हाथ की हड्डी में फ्रैक्चर था और जो कोमॉर्बिड भी था, को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मरीज की स्थिति सामान्य करने के बाद प्लेट लगाकर ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया।

डॉक्टरों की टीम रही सक्रिय

ऑपरेशन डॉ. रजत फेनिन के नेतृत्व में हुआ। सर्जरी में एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. सत्यपाल ढाका, नर्सिंग अधिकारी मनोज मिश्रा और इमृता देवी ने सहयोग किया।

स्थानीय मरीजों को बड़ा लाभ

ऑपरेशन के बाद मरीज पूर्णतः स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
हड्डी रोग विभाग के ऑपरेशन थिएटर शुरू होने से अब स्थानीय निवासियों को छोटे-छोटे ऑपरेशन और गंभीर फ्रैक्चर के लिए जयपुर या सीकर नहीं जाना पड़ेगा।