फतेहपुर (सीकर), फतेहपुर शहर की लक्ष्मीनाथ मंदिर गली में स्थित देवड़ा पेंट्स हाउस में बीती रात भीषण आग लग गई।
आग इतनी तेज़ थी कि कुछ ही देर में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया।
आग से मची अफरा-तफरी
रात करीब 2:32 बजे पुलिस की गश्ती टीम ने आग लगने की सूचना अग्निशमन केंद्र फतेहपुर को दी।
सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का कार्य शुरू किया।
दुकान में रखे पेंट के डिब्बे धमाकों के साथ फटने लगे, जिससे आग तेजी से फैल गई।
स्थिति को देखते हुए रामगढ़ और लक्ष्मणगढ़ से भी अग्निशमन वाहन मंगवाए गए।
चार घंटे चली बुझाने की कार्रवाई
कड़ी मेहनत के बाद लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया।
आग से दुकान का सारा सामान नष्ट हो गया, हालांकि जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
मौके पर रहे अधिकारी और कर्मचारी
इस दौरान सहायक अग्निशमन अधिकारी दिनेश सैनी,
फायरमैन रामचंद्र, राकेश कुमार, बुधराम,
तथा वाहन चालक मुकेश, गजराज और राजेश कुमार मौजूद रहे।
इन सभी ने रातभर लगातार मेहनत कर आग पर नियंत्रण पाया।