Posted inSikar News (सीकर समाचार)

पंचायतीराज उपचुनाव: फतेहपुर में 21 अगस्त को अवकाश

District Collector Mukul Sharma announces PM Awards 2025 application deadline

फतेहपुर पंचायत समिति में उपचुनाव
सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने आदेश जारी कर बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की घोषणा के अनुसार सीकर जिले में 21 अगस्त 2025 को फतेहपुर पंचायत समिति वार्ड संख्या 06 में उपचुनाव होगा।

मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश
निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मतदान दिवस 21 अगस्त (गुरुवार) को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के सरकारी व अर्द्धसरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

पुनर्मतदान पर भी छुट्टी
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी कारणवश पुनर्मतदान की आवश्यकता पड़ती है, तो उस मतदान क्षेत्र में पुनर्मतदान की तिथि पर भी अवकाश रहेगा।

स्थानीय निवासियों की प्रतिक्रिया
स्थानीय लोगों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अवकाश मिलने से मतदान में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित होगी।