सीकर। पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए घोषित उपचुनाव को राज्य निर्वाचन आयोग ने वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर प्रत्याहरित कर दिया है। इस बारे में जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी मुकुल शर्मा ने जानकारी दी।
31 दिसंबर 2024 तक रिक्त हुए पदों के लिए होने थे उपचुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 31 दिसंबर 2024 तक रिक्त हुए पदों के लिए उपचुनाव आयोजित करने की घोषणा की गई थी। इनमें सीकर जिले के कई पंचायत स्तर के पद शामिल थे।
जन धन की क्षति से बचाव उद्देश्य
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि जन धन की संभावित क्षति और वर्तमान संवेदनशील परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।