सीकर, जिले में रविवार को आयोजित पटवार भर्ती परीक्षा 2025 शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा 38 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में आयोजित की गई, जिसमें हजारों अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
प्रथम पारी की स्थिति
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि प्रथम पारी में कुल 5,022 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे। इनमें से 4,257 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 765 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
द्वितीय पारी की स्थिति
इसी प्रकार, द्वितीय पारी में भी 5,022 अभ्यर्थियों का पंजीकरण हुआ। इनमें से 4,295 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 727 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
प्रशासन की अपील
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने कहा कि परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां की थीं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से कड़ी निगरानी और सुरक्षा इंतजाम किए गए, जिससे परीक्षा बिना किसी व्यवधान के संपन्न हुई।
अभ्यर्थियों में उत्साह
परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हें परीक्षा केंद्रों पर सुव्यवस्थित व्यवस्थाएं मिलीं। कई अभ्यर्थियों ने कहा कि वे पूरी तैयारी के साथ आए थे और अब परिणाम का इंतजार रहेगा।