Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर: रिश्वत लेते पकड़े गए पटवारी सुनिल बढासरा निलंबित

Sikar patwari Sunil Badhasra caught taking bribe, suspended by collector

सीकर जिले के दांतारामगढ़ तहसील में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी सुनिल कुमार बढासरा को 18 अगस्त 2025 को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

जिला कलेक्टर ने जारी किया निलंबन आदेश

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने आदेश जारी करते हुए सुनिल कुमार बढासरा को राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के तहत निलंबित कर दिया।

पाटन तहसील कार्यालय रहेगा मुख्यालय

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय पाटन निर्धारित किया गया है। इस दौरान उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।