Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: विभागों को लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश

Sikar ADM Ratan Kumar directs departments for speedy case disposal

सीकर में विभागीय प्रगति और लंबित मामलों की समीक्षा, एडीएम ने दिए निर्देश

सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) रतन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति, संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों, और ई-फाइल निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की गई।


विभागों को त्वरित निस्तारण के निर्देश

एडीएम रतन कुमार ने सभी विभागों को लंबित प्रकरणों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का संतुष्टि स्तर पर निस्तारण कर रिपोर्ट भेजी जाए।

उन्होंने पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, आबकारी, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभागों को तय समयसीमा में कार्रवाई करने के आदेश दिए।


निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर निरीक्षण

एडीएम ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशों की पालना में
नगर निकाय और पीडब्ल्यूडी के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण 1 से 20 नवम्बर तक किया जाएगा।
निरीक्षण रिपोर्ट 30 नवम्बर तक भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।


योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश

बैठक में लाडो प्रोत्साहन योजना, कुसुम योजना ए व सी, रीको भूमि आवंटन, एवीएनएल सूर्य घर सोलर योजना,
तथा कृषि विभाग की तारबंदी योजना और सोलर दीदी ड्रोन योजना में निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने ग्रामीण सेवा शिविरों, जल संसाधन, टीकाकरण, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, वन विभाग और वृक्षारोपण कार्यों की गति बढ़ाने पर भी बल दिया।


शीतकाल में पशु देखभाल के निर्देश

पशुपालन विभाग को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत
शीतकाल के दौरान पशुओं की देखभाल के अग्रिम प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा गया।
साथ ही ई-फाइल डिस्पोज़ल का औसत समय कम करने के निर्देश भी दिए गए।


बिरसा मुंडा जयंती और वंदे मातरम् कार्यक्रम की तैयारी

जिले में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और
वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर 7 से 15 नवम्बर तक जिला स्तरीय कार्यक्रम होंगे।
एडीएम ने पर्यटन, शिक्षा और ग्रामीण विकास विभागों को
कार्यक्रमों की तैयारी और समन्वय के निर्देश दिए।


अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग प्रकरणों पर त्वरित जवाब

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सिटी) भावना शर्मा ने बताया कि
मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के प्रकरणों में
खनिज, सीएमएचओ, पंचायती राज और राजस्व विभाग शीघ्र जवाबनामा प्रस्तुत करें।


बैठक में रहे अधिकारी उपस्थित

बैठक में सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, एडी प्रशासनिक सुधार इंदिरा शर्मा, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा,
सीएमएचओ डॉ. अशोक चौधरी, डीओआईटी संयुक्त निदेशक सत्यनारायण चौहान, अधीशाषी अभियंता रामकुमार चाहिल

सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।