Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: रींगस में युवक ने टेंपो में पेट्रोल डालकर लगाई आग

Rengus tempo set on fire by youth captured on CCTV late night

रींगस (सीकर)। रींगस पुलिस थाना क्षेत्र की देशनोक कॉलोनी में बीती रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां एक युवक ने पेट्रोल डालकर खड़े टेंपो में आग लगा दी और मौके से फरार हो गया।

यह पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना देर रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है।


सीएनजी सिलेंडर फटने से टला बड़ा हादसा

टेंपो में आग लगने के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया।
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि टेंपो में लगे सीएनजी सिलेंडर ने आग नहीं पकड़ी, वरना एक बड़ा विस्फोट हो सकता था।


टेंपो मालिक ने बताई घटना की पूरी कहानी

टेंपो मालिक भागीरथ प्रसाद, जो एक निजी विद्यालय में अध्यापन कार्य करते हैं, ने बताया कि

“आग लगने के समय मेरे पास दो-तीन फोन आए थे, लेकिन नींद में होने के कारण मैं उठा नहीं पाया। जब पड़ोसी दरवाजा बजाने आए, तब जाकर पता चला कि मेरे टेंपो में आग लगा दी गई है।”


पुलिस जुटी जांच में, आरोपी की तलाश जारी

रींगस थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है।
पुलिस अब उस युवक की पहचान करने में जुटी है, जिसने पेट्रोल की बोतल लेकर टेंपो में आग लगाई।