सीकर, राजस्थान सरकार के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल शुक्रवार, 23 मई 2025 को सीकर दौरे पर रहेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री कन्हैयालाल सुबह 8:30 बजे जयपुर से प्रस्थान कर सुबह 9:30 बजे सीकर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके बाद वह सुबह 9:55 बजे कलेक्ट्रेट के लिए रवाना होंगे।
सुबह 10 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में पीएचईडी विभाग की समीक्षा बैठक होगी, जिसमें जिले की जलापूर्ति, पाइपलाइन, हैंडपंप, जल संरक्षण आदि से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की जाएगी।
मंत्री कन्हैयालाल दोपहर 12:15 बजे सीकर से झुंझुनूं के लिए प्रस्थान करेंगे।