Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सिंगल यूज प्लास्टिक पर बड़ी कार्रवाई, 410 किलो जब्त

Sikar pollution control team seizes 410 kg banned plastic bags

सीकर शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, सीकर और नगर परिषद सीकर की संयुक्त टीम ने पिपराली रोड क्षेत्र में छापेमारी करते हुए 410 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग और सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किए।

टीम ने इस कार्रवाई के दौरान दोषियों पर 13,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

अभियान आयुक्त शशिकांत शर्मा और क्षेत्रीय अधिकारी सविता के निर्देशन में चलाया गया। इस दौरान राजस्व अधिकारी प्रमोद सोनी, कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता ओजस्व कड़वासरा, सहायक कर्मचारी सुरेश मिठारवाल, और सूचना सहायक कुलदीप खिचड़ सहित नगर परिषद और मंडल के अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

अभियान का उद्देश्य शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग, भंडारण और वितरण पर रोक लगाना और नागरिकों में पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता बढ़ाना है।

क्षेत्रीय अधिकारी सविता ने कहा कि —

“सीकर शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। आमजन से अपील है कि वे पॉलीथीन या सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें और कपड़े के थैले अपनाएं।”

स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्लास्टिक पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहने से शहर साफ-सुथरा और पर्यावरण के अनुकूल बन सकेगा।