सीकर, प्लास्टिक पर्यावरण संरक्षण अभियान एवं मिशन लाइफ के तहत सीकर शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।
यह संयुक्त अभियान राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल और नगर परिषद सीकर की टीम द्वारा चलाया गया।
फतेहपुर रोड और नवलगढ़ रोड पर सघन जांच
अभियान के दौरान फतेहपुर रोड और नवलगढ़ रोड क्षेत्र में स्थित दुकानों व गोदामों की गहन जांच की गई।
जांच में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 950 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग व सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया।
₹47,000 का जुर्माना, दोषियों पर कार्रवाई
प्रशासन ने नियम तोड़ने वाले प्रतिष्ठानों पर 47,000 रुपये का जुर्माना लगाया।
यह कार्रवाई राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप की गई।
क्षेत्रीय अधिकारी सविता के नेतृत्व में कार्रवाई
अभियान का नेतृत्व क्षेत्रीय अधिकारी सविता ने किया।
इस दौरान कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता ओजस्व कड़वासरा, सहायक कर्मचारी सुरेश निठारवाल, सूचना सहायक कुलदीप सिंह खीचड़ सहित प्रदूषण नियंत्रण मंडल और नगर परिषद के अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
सीकर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प
क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी ने कहा,
“सीकर को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए यह अभियान लगातार और सख्ती से जारी रहेगा।”
उन्होंने व्यापारियों और आमजन से अपील की कि वे पॉलीथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करें और कपड़े, जूट व पर्यावरण-अनुकूल थैलों को अपनाएं।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम कदम
प्रशासन का मानना है कि इस तरह की निरंतर कार्रवाइयों से
स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल सीकर का निर्माण संभव होगा।