सीकर। प्रधानमंत्री अवार्ड 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत एक अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रारंभ किए जा चुके हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि 3 नवम्बर
कलेक्टर शर्मा ने कहा कि जिले के सभी संबंधित विभाग निर्धारित प्रपत्र में जानकारी तैयार करें और आवेदन को 3 नवम्बर 2025 तक कार्यालय के ईमेल (ardsikar@gmail.com) पर तथा हार्ड कॉपी के रूप में भी भेजें।
विभागों को दिए निर्देश
उन्होंने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि आवेदन समय पर पहुंचे और सभी आवश्यक दस्तावेज पूर्ण हों।
प्रधानमंत्री अवार्ड में उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्य, नवाचार और जनसेवा आधारित प्रोजेक्ट्स को पुरस्कृत किया जाता है।