Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर जिले में प्रधानमंत्री जनधन शिविर 29 सितम्बर को

Jan Dhan Shivir organized in rural areas of Sikar district

सीकर, प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत बैंकिंग समावेशन को बढ़ावा देने हेतु 29 सितम्बर 2025 को सीकर जिले के ग्रामीण इलाकों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी अग्रणी जिला प्रबंधक नंद लाल ने साझा की।


कहां होंगे शिविर?

प्रधानमंत्री जनधन शिविर का आयोजन निम्नलिखित पंचायतों में किया जाएगा:

  • डूंगा की नांगल (पाटन पंचायत समिति)
  • सिंगोदड़ा (लक्ष्मणगढ़)
  • नांगल
  • मदनी (पलसाना पंचायत समिति)

शिविर में ये सुविधाएं मिलेंगी:

जनधन शिविरों में निम्नलिखित बैंकिंग व बीमा सेवाएं प्रदान की जाएंगी:

  1. प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत नए खाते खुलवाना
  2. मौजूदा खातों में नामांकन या पुनः सक्रियता
  3. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) नामांकन
  4. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) नामांकन
  5. अटल पेंशन योजना (APY) के लिए पंजीकरण
  6. साइबर धोखाधड़ी से बचाव हेतु जागरूकता

जनधन योजना का उद्देश्य

नंद लाल ने बताया कि भारत सरकार, राज्य सरकार और रिज़र्व बैंक के संयुक्त प्रयास से ये शिविर गांव-गांव बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे हैं।

बैंकिंग सशक्तिकरण, बीमा कवरेज और वित्तीय जागरूकता के लिए ये शिविर ग्रामीण जनता के लिए वरदान साबित हो रहे हैं।