सीकर में प्रधानमंत्री जनधन शिविर
सीकर। जिले में नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री जनधन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
कल इन पंचायतों में होगा आयोजन
अग्रणी जिला प्रबंधक नंद लाल ने बताया कि 8 सितम्बर 2025 को
- धोद पंचायत के सेवद बड़ी,
- पलसाना पंचायत के अलोदा,
- पिपराली पंचायत के राजपुरा
में जनधन शिविर लगाए जाएंगे।
शिविरों का उद्देश्य और गतिविधियां
केंद्र सरकार, राज्य सरकार और भारतीय रिज़र्व बैंक के सहयोग से आयोजित इन शिविरों में –
- प्रधानमंत्री जनधन खाता खोलना
- पीएमजेडीवाई खातों में नामांकन व पुनः कार्यवाही
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) नामांकन
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) नामांकन
- प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना (APY) नामांकन
- साइबर धोखाधड़ी से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम
शामिल रहेंगे।
30 सितम्बर तक जारी रहेंगे शिविर
ये शिविर 30 सितम्बर 2025 तक विभिन्न पंचायत स्तरों पर चरणबद्ध तरीके से आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण नागरिक बैंकिंग सेवाओं से जुड़ सकें।