सीकर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत शनिवार को फतेहपुर शेखावाटी स्थित भरतिया कृषि विज्ञान केंद्र में किसान सम्मान उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर के 9.7 करोड़ किसानों के खातों में ₹21,000 करोड़ की 20वीं किस्त डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से जारी की गई।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण केंद्र पर बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया, जिसे बड़ी संख्या में किसानों ने देखा। किसानों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना और योजनाओं की जानकारी ली।
इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार प्रिया झाझड़िया, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां महेन्द्र पाल सिंह, कृषि अनुसंधान अधिकारी महेन्द्र सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी आर. के. दुल्हड़ सहित कृषि विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस दौरान सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा खेती में नवाचार, वैज्ञानिक पद्धतियाँ और तकनीकी सुझावों पर भी किसानों को जागरूक किया गया।