सीकर नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे शहरी सेवा शिविर 2025 अब तक 230 से अधिक रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों के लिए जीवन में नई राह बन चुके हैं। ये शिविर न सिर्फ सूचना व पंजीकरण का केंद्र हैं, बल्कि गरीबों के आत्मनिर्भर बनने की नींव भी रख रहे हैं।
पीएम स्वनिधि योजना बनी उम्मीद की किरण
नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने जानकारी दी कि:
“अब तक शिविरों के ज़रिए 230 पात्र वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना का सीधा लाभ मिल चुका है। हमारा लक्ष्य है कि कोई भी पात्र परिवार योजना से वंचित न रहे।“
उन्होंने यह भी कहा कि यह शिविर केवल अधिकार नहीं, अवसर भी लेकर आए हैं।
भारी संख्या में पहुँच रहे हैं लाभार्थी
- प्रतिदिन शिविरों में सैकड़ों लोग पंजीकरण करा रहे हैं।
- कई लोगों को पहली बार सरकारी योजना से जुड़ने का मौका मिल रहा है।
- महिलाएं, बुजुर्ग, और युवा वेंडर्स भी योजना का लाभ ले रहे हैं।
योजना से क्या लाभ मिलते हैं?
पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (PM SVANidhi) के तहत:
- ₹10,000 तक का ब्याज मुक्त ऋण
- समय पर चुकाने पर अगले चरण में अधिक ऋण
- डिजिटल लेन-देन पर कैशबैक
- स्वनिधि से समृद्धि योजना के तहत सरकारी योजनाओं से जुड़ाव
नगर परिषद का दृष्टिकोण
आयुक्त शर्मा ने कहा:
“हमारा उद्देश्य है कि योजना की जानकारी हर उस व्यक्ति तक पहुँचे जो सड़क पर मेहनत कर अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहा है।“
उन्होंने सभी वेंडर्स से अपील की कि वे शिविर में आकर योजना का लाभ उठाएँ।