Posted inSikar News (सीकर समाचार)

मावण्डा खुर्द व अन्य गांवों में प्रधानमंत्री जनधन शिविर

PM Jan Dhan camp to be held in Sikar's rural areas

सीकर में प्रधानमंत्री जनधन शिविर का आयोजन

सीकर। अग्रणी जिला प्रबंधक नंद लाल ने बताया कि 3 सितंबर 2025 से जिला के विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत जनधन शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर मावण्डा खुर्द, पुरोहित का बास, पुरोहितान, और जाजोद में आयोजित होंगे।

शिविर का उद्देश्य

शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनता को मुख्यधारा की बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना है। यह शिविर केंद्र सरकार, राज्य सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक के सहयोग से आयोजित किए जा रहे हैं।

शिविर में उपलब्ध सेवाएं

  • प्रधानमंत्री जनधन खाता खोलना
  • PMJDY खातों में नामांकन और पुनः कार्यवाही
  • PMJJBY (जन धन योजना का जीवन बीमा) नामांकन
  • PMSBY (सामान्य दुर्घटना बीमा) नामांकन
  • PMAPY (प्रधानमंत्री आवास योजना) नामांकन
  • साइबर धोखाधड़ी के प्रति जागरूकता कार्यक्रम

शिविर की अवधि

यह शिविर 30 सितंबर 2025 तक विभिन्न पंचायत स्तरों पर चरणबद्ध तरीके से आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिकाधिक लाभान्वित हो सकें।

स्थानीय अधिकारियों की जानकारी

अग्रणी जिला प्रबंधक नंद लाल ने सभी संबंधित अधिकारीयों को इस शिविर के आयोजन में पूर्ण सहयोग करने और नियत दिनांक पर शिविर स्थल तैयार रखने के निर्देश भी दिए।