सीकर, पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पाटन, जिला सीकर ने सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार धाकड़ ने बताया कि जिले के छात्र-छात्राएं, जो वर्तमान में 11वीं में अध्ययनरत हैं, आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
आयु सीमा
अभ्यर्थियों की जन्मतिथि 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 (दोनों तिथियां शामिल) के बीच होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता
- छात्र ने सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं सीबीएसई या किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 60% अंक के साथ उत्तीर्ण की हो।
- यदि सीटें रिक्त रहती हैं, तो अन्य मान्यता प्राप्त राज्य बोर्डों के विद्यार्थियों पर योग्यता के आधार पर विचार किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
छात्र आवेदन पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय, पाटन (सीकर) में उपस्थित होकर भर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन की अंतिम तिथि: 10 अगस्त 2025
प्राचार्य धाकड़ ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।