Posted inSikar News (सीकर समाचार)

दो रेजिडेंसी पर पुलिस की तड़के छापेमारी, कई संदिग्ध हिरासत में

Sikar police conducting early morning raid in two residency areas

सीकर में तड़के पुलिस की बड़ी कार्रवाई

सीकर शहर में रविवार (16 नवंबर) सुबह पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतों के बाद दो रेजिडेंसी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह कार्रवाई सुबह 6 बजे शुरू हुई, जिसमें उद्योग नगर थाना और कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही।

स्थानीय निवासियों द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर यह विशेष अभियान संचालित किया गया।


कई संदिग्ध हिरासत में, पहचान सत्यापन किया गया

पुलिस टीमों ने दोनों रेजिडेंसी परिसरों में—

  • बाहर से आए व्यक्तियों की पूछताछ
  • आने-जाने वाले लोगों की तलाशी
  • वहीं रहने वालों की पहचान सत्यापन

किया।
अधिकारियों ने बताया कि कई संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


तेज बाइक, साइलेंसर पटाखे और अपराधिक गतिविधियों पर कार्रवाई

अभियान के दौरान पुलिस ने उन लोगों पर एक्शन लिया जो—

  • तेज गति से बाइक चलाते हैं
  • बाइक के साइलेंसर से धमाके जैसी आवाजें करते हैं
  • अपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए

साथ ही, अन्य राज्यों से आए युवकों से भी विस्तृत पूछताछ की गई।


एसपी प्रवीण नायक नुनावत के निर्देश पर एक्शन

एसपी प्रवीण नायक नुनावत के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा:

“शहर में कानून-व्यवस्था मजबूत रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।”

पुलिस का स्पष्ट कहना है कि जिन लोगों की गतिविधियां संदिग्ध पाई जाएंगी, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


शहर में बढ़ते अपराध पर लगेगी लगाम

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में आपराधिक गतिविधियों और बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही बढ़ी है, जिसके चलते यह कार्रवाई आवश्यक थी।
पुलिस का उद्देश्य—

  • रेजिडेंसी में शांति व्यवस्था बनाए रखना
  • किसी भी संभावित अपराध को पहले ही रोकना

है।


पुलिस की अपील

अधिकारियों ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा:

“यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी थाने को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।”