सीकर, विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सीकर जिला परिषद सभागार में एक जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने की।
इस अवसर पर परिवार नियोजन और स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा संस्थानों, ग्राम पंचायतों व स्वास्थ्य कर्मियों को चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जनजागरूकता के लिए नाटिका
कार्यक्रम के दौरान ‘दो बच्चे ही अच्छे’ और ‘छोटा परिवार, सुखी परिवार’ विषय पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसने जनसंख्या नियंत्रण के संदेश को प्रभावी ढंग से पहुंचाया।
सम्मानित पंचायतें व संस्थान
- सर्वश्रेष्ठ पंचायत समिति: पिपराली, ₹2 लाख नकद व प्रशस्ति पत्र
- उत्कृष्ट ग्राम पंचायतें: वैद की ढाणी, श्यामगढ़, गोड़िया बड़ा, गुरारा, दिसनाऊ, कुमास जागीर, धौलासरी, हर्ष, मूंडरू, मांवडा कला, सांवलपुरा, डाबला – ₹50,000 प्रत्येक
- सर्वश्रेष्ठ अस्पताल:
- उप जिला अस्पताल: अजीतगढ़
- सीएचसी: टोडा
- पीएचसी: राजपुरा
चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित
- डॉ. हेमंत कटारिया (नसबंदी में सर्वाधिक योगदान)
- डॉ. सुभाष महला, डॉ. शंकर लाल जाट, डॉ. जितेंद्र यादव, दीनदयाल नेहरा सहित कुल 28 स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित
कलेक्टर का संदेश
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा—
“भारत विश्व का सबसे युवा देश है, जनसंख्या को संसाधन बनाने की जरूरत है।“
उन्होंने लिंग परीक्षण, भ्रूण हत्या, नशा और बाल श्रम के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि
“बेटियां घर की शान हैं, उन्हें हर क्षेत्र में बढ़ने का अवसर देना चाहिए।“
अन्य वक्ताओं के विचार
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शालिनी गोयल ने युवाओं से नशा मुक्त समाज के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
समारोह में उपस्थित
- डॉ. निर्मल सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी
- डॉ. हर्षल चौधरी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
- डॉ. विशाल सिंह, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी
- बीएल मील व अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी