Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन 11 दिसम्बर से शुरू

Students in Rajasthan start post matric scholarship applications online

11 दिसम्बर से छात्रवृत्ति आवेदन शुरू

सीकर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है।
उप निदेशक प्रियंका पारीक ने बताया कि यह आवेदन राजस्थान के मूल निवासियों के लिए आमंत्रित किए गए हैं।


किन योजनाओं के लिए आवेदन खुले हैं?

इन योजनाओं के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं—

  • अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति
  • अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति
  • अति पिछड़ा वर्ग
  • अन्य पिछड़ा वर्ग
  • आर्थिक पिछड़ा वर्ग
  • मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना
  • विमुक्त, घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु, मिरासी एवं भिश्ती समुदाय छात्रवृत्ति

ये आवेदन राजकीय व निजी मान्यता प्राप्त संस्थानों तथा राष्ट्रीय/राजकीय स्तर की बाहरी संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों (कक्षा 11-12 को छोड़कर) के लिए हैं।


कहाँ और कैसे करें आवेदन?

आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन और पेपरलेस होंगे। विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं—


आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026

पारीक ने बताया कि—

  • पोर्टल प्रारंभ: 11 दिसम्बर 2025
  • पोर्टल बंद: 31 जनवरी 2026

उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि आवेदन भरने से पहले योजनाओं से जुड़े अद्यतन दिशा-निर्देश अवश्य पढ़ें।


दिशानिर्देश कहाँ उपलब्ध हैं?

दोनों पोर्टल्स पर प्रत्येक योजना की शर्तें, पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज़ विस्तार से उपलब्ध हैं।