Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar NewS: सीकर में 11 अक्टूबर को कई क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी

Electricity workers performing Diwali maintenance in Sikar Sabalpura area

सीकर, दीपावली पूर्व मेंटेनेंस कार्य के चलते सीकर शहर के कुछ क्षेत्रों में 11 अक्टूबर को सुबह बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत विभाग के सहायक अभियंता महेन्द्र कुमार महिचा ने दी।


ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित

मेंटेनेंस के कारण गांधीनगर 33/11 केवी जीएसएस से जुड़े निम्न 11 केवी फीडर क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुबह 6:30 बजे से 11:00 बजे तक बंद रहेगी:

  • घोड़ रोड
  • कंवरपुरा रोड
  • पालवास रोड
  • योजना नगर एवं आसपास के क्षेत्र

जरूरी सेवाओं को सतर्क किया गया

विभाग ने बताया कि सभी जरूरी सेवाओं और उपभोक्ताओं को पहले से सूचना देकर बैकअप व्यवस्थाएं रखने की सलाह दी गई है। बिजली बहाल होते ही आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।


क्या करें उपभोक्ता?

  • बिजली कटौती के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग टालें
  • मोबाइल, लैपटॉप आदि को पहले ही चार्ज कर लें
  • जरूरी कामों को सुबह 6:30 बजे से पहले निपटा लें