Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: 14 अक्टूबर को कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी

Electricity maintenance in Sikar causes power cut on 14 October morning

सीकर, विद्युत विभाग की ओर से रखरखाव कार्य के चलते शहर के कई क्षेत्रों में 14 अक्टूबर (मंगलवार) को बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

सहायक अभियंता महेन्द्र कुमार महिचा ने बताया कि 33/11 केवी डाक बंगला जीएसएस से संचालित 11 केवी पिंक हाउस फीडर पर रखरखाव कार्य किया जाएगा।

इस कारण पिंक हाउस रोड, दिन मोहम्मद रोड, बाई पूरा मोहल्ला, हरिजन बस्ती और कमेला टंकी के आसपास के क्षेत्र में सुबह 6:30 से 11:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

महिचा ने बताया कि यह कार्य लाइन सुधार और सुरक्षा जांच के लिए आवश्यक है। विभाग का प्रयास रहेगा कि कार्य समय से पहले पूरा कर लिया जाए ताकि उपभोक्ताओं को असुविधा न हो।

विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि निर्धारित समय में बिजली उपकरणों का उपयोग न करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।