Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में 27 सितम्बर को 3.5 घंटे बिजली कटौती

Power cut alert in Sikar areas due to maintenance work

27 सितम्बर को सुबह 6:30 से 10 बजे तक रहेगा विद्युत अवरोध

सीकर, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) द्वारा दीवाली से पूर्व लाइन रखरखाव कार्य के चलते 27 सितम्बर शुक्रवार को सुबह 6:30 बजे से 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

सहायक अभियंता महेन्द्र कुमार महिचा (CSD-II, सीकर) ने बताया कि यह कटौती बजाज रोड फीडर और जयपुर रोड फीडर पर तकनीकी कार्यों के लिए की जा रही है।

बिजली कटौती से प्रभावित क्षेत्र:

  • नागेश्वर बगीची
  • कुम्हारों का मोहल्ला
  • डोलियों का बास
  • बजाज रोड
  • बजाज भवन
  • तबेला मार्केट
  • सोफिया स्कूल के पास
  • इस्लामिया स्कूल
  • जैन स्कूल व जैन भवन
  • कोर्ट रोड
  • मिलन रेस्टोरेंट के पीछे
  • सीकर होटल व नटराज होटल के आसपास का क्षेत्र

क्यों किया जा रहा है बिजली अवरोध?

अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यह कार्य जरूरी है।

नागरिकों से अनुरोध है कि कार्य अवधि के दौरान सहयोग करें, ताकि भविष्य में बेहतर और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।”
– महेन्द्र कुमार महिचा, सहायक अभियंता, AVVNL