Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में 9 अक्टूबर को इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद

Sikar electricity supply to be disrupted due to feeder maintenance

सीकर, विद्युत विभाग ने जानकारी दी है कि 9 अक्टूबर 2025 को खटिकान फीडर पर मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इसके चलते फतेहपुर रोड, नूर मस्जिद का एरिया, बकरा मंडी, इस्लामिया स्कूल सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

सुबह 6:30 से 11 बजे तक कटौती

सहायक अभियंता महेन्द्र कुमार महिचा ने बताया कि सुबह 6:30 बजे से लेकर 11 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। विभाग ने आमजन से समझदारी और सहयोग की अपील की है।

प्रभावित क्षेत्र:

  • फतेहपुर रोड
  • नूर मस्जिद क्षेत्र
  • बकरा मंडी
  • इस्लामिया स्कूल के आसपास का इलाका

विभाग ने की अपील

विभाग ने कहा कि जरूरी कार्यों के लिए बिजली कटौती जरूरी है। नागरिकों से अनुरोध है कि इस अवधि में वैकल्पिक व्यवस्थाएं कर लें और सुरक्षित बिजली उपयोग सुनिश्चित करें।