Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: आज 12.30 बजे तक बिजली बंद रहेगी इन इलाकों में

Electricity maintenance work in Sikar to cause power outage

सीकर, विद्युत विभाग ने जानकारी दी है कि 6 अक्टूबर 2025 को सीकर शहर के कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह बंदी 33/11 केवी नेहरू पार्क GSS से 11 केवी सालासर रोड फीडर की मरम्मत के कारण की जा रही है।

सुबह 6:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली बंद

सहायक अभियंता महेन्द्र कुमार महिचा ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य के चलते सुबह 6:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी बंद

बिजली आपूर्ति गोशाला क्षेत्र, सालासर रोड, छोटा तालाब और इमामगंज मोहल्ला में प्रभावित रहेगी।
इन इलाकों के रहवासियों से समय पर आवश्यक कार्य निपटाने की अपील की गई है।

अधिकारियों ने की अपील

“हम नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा रखते हैं ताकि कार्य समय पर पूरा किया जा सके,”
— महेन्द्र कुमार महिचा, सहायक अभियंता, विद्युत विभाग