दीपावली मेंटिनेंस कार्य के चलते बिजली बंद
सीकर। विद्युत विभाग ने जानकारी दी है कि 15 अक्टूबर बुधवार को
सबलपुरा—भेरुपुरा जीएसएस और 33 केवी जीएसएस सबलपुरा फीडर पर
दीपावली मेंटिनेंस कार्य किया जाएगा।
इन इलाकों में रहेगी बिजली बाधित
सहायक अभियंता महेन्द्र कुमार महिचा ने बताया कि
मेंटिनेंस कार्य के दौरान सबलपुरा गांव,
पूरा की ढाणी, और ढाका की ढाणी सहित आसपास के क्षेत्रों में
सुबह 6:30 से दोपहर 12:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
बिजली विभाग की अपील
विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि
मेंटिनेंस कार्य दीपावली त्योहार से पहले विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि वे निर्धारित समय में उपकरणों का उपयोग न करें
और आवश्यक कार्य पहले से पूर्ण कर लें।