Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: सीकर में GSS पर मेंटेनेंस, 5 घंटे बिजली रहेगी बाधित

Mandawa power shutdown due to GSS line work in Jhunjhunu

1 अक्टूबर को सुबह 6:30 से 11:30 बजे तक कटौती संभावित

सीकर, | Shekhawati Live 1 अक्टूबर 2025 को 33/11 केवी सालासर स्टैंड ग्रिड सब स्टेशन पर अनुरक्षण (मेंटेनेंस) कार्य के चलते कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

विद्युत विभाग के सहायक अभियंता महेन्द्र कुमार महिचा ने बताया कि

सुरक्षा कारणों से यह शटडाउन जरूरी है, ताकि तकनीकी काम सुचारू रूप से हो सके।


बिजली बंद रहने का समय

तारीख: 1 अक्टूबर 2025 (बुधवार)
समय: सुबह 6:30 बजे से 11:30 बजे तक (लगभग 5 घंटे)


इन इलाकों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

मेंटेनेंस के दौरान निम्नलिखित इलाकों में बिजली सप्लाई अस्थायी रूप से बंद रहेगी:

  • सुभाष चौक
  • तहसील परिसर
  • विश्वकर्मा चौक
  • सालासर स्टैंड
  • फतेहपुरी गेट चौराहा
  • आमली रोड
  • नानी गेट क्षेत्र

उपभोक्ताओं से अपील

अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि

बिजली कटौती के समय अपने जरूरी कार्य पहले ही निपटा लें और सहयोग करें।