Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: खाटूश्यामजी में ऊर्जा मंत्री नागर ने किए श्याम बाबा के दर्शन

Power Minister Heera Lal Nagar visits Khatushyamji temple in Sikar

श्याम बाबा की नगरी में विद्युत लाइनों को किया जाएगा अंडरग्राउंड

सीकर, सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में शुक्रवार को ऊर्जा राज्य मंत्री हीरा लाल नागर ने बाबा श्याम के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने बाबा श्याम की चौखट पर शीश झुकाकर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने ऊर्जा मंत्री का श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।


मंदिर व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा

ऊर्जा राज्य मंत्री नागर ने मंदिर कमेटी से मंदिर में श्रृद्धालुओं की सुविधाएं और व्यवस्थाएं बेहतर बनाने को लेकर चर्चा की।

उन्होंने बताया कि—

“खाटूश्यामजी में विद्युत लाइनों को अंडरग्राउंड करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है, परंतु बारिश के कारण इसकी गति धीमी हुई है। जैसे ही मौसम सुधरेगा, कार्य में तेजी लाई जाएगी।”


धार्मिक स्थलों पर होगा विकास कार्य

नागर ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर धार्मिक स्थलों पर अधोसंरचना विकास पर कार्य कर रही हैं। इससे आने वाले समय में श्रृद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।


अधिकारियों की मौजूदगी

इस दौरान विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अरूण जोशी, एक्सईएन जोगेंद्र कुमावत, सहायक अभियंता राकेश महला, मुकेश रामूका समेत अन्य अधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया।