सीकर, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री एवं सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा आज 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) को सीकर के दौरे पर रहेंगे।
अलवर से प्रस्थान, दोपहर में सीकर आगमन
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि
प्रभारी मंत्री संजय शर्मा अलवर से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12:15 बजे सीकर पहुंचेंगे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में लेंगे भाग
सीकर पहुंचने के बाद प्रभारी मंत्री
जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
यह कार्यक्रम सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
दोपहर 2 बजे अलवर के लिए प्रस्थान
कार्यक्रम के पश्चात प्रभारी मंत्री संजय शर्मा
दोपहर 2 बजे सीकर से अलवर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
प्रशासनिक तैयारियां पूरी
प्रभारी मंत्री के दौरे को लेकर
जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की उपस्थिति रहेगी।